पटना- राजधानी पटना में एक आरोपी ने थाने से भागने के दौरान तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए लेकिन उससे पहले ही युवक की मौत हो गई. युवक का नाम सानू कुमार है जो रानी तालाब थाना इलाके के राजीपुर का रहने वाला था.
बताया जा रहा है गुरुवार की दोपहर करीब 1:00 बजे आसपास के लोगो ने युवक को रामनगरी मोड़ के पास साइकिल चोरी करते हुए पकड़ा था और पिटाई भी की थी। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था। युवक को राजीव नगर थाने में लाकर पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी लगाकर रखा गया था.
मामले में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि थाने में आरोपी को रखे जाने के बाद वह शाम में भागने का प्रयास कर रहा था. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. दिख रहा है कि वह पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश कर रहा है. युवक थाने की तीन मंजिला इमारत से कूद गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
साथ ही उन्होंने बताया थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी सामने आई है. दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक का आपराधिक इतिहास भी था. फिलहाल उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. एफएसएल टीम की मदद ली जा रही है.