रांची- झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. रांची समेत आसपास के इलाकों में अहले सुबह से घना कोहरा और धुंध देखने को मिल रहा है. सुबह से ही चारो ओर ठंडी हवाएं चल रही है. दिन-रात सड़कों के कई चौक-चौराहों पर लोग अलाव तापते हुए भी नजर आ रहे हैं. राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं. कई जिलों में कोहरा की स्थिति भी बनी हुई है.
मौसम केंद्र के अनुसार 27 दिसंबर तक बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. शनिवार को राजधानी रांची का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान पश्चिमी सिंहभूम का 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह खूंटी का 9.1 डिग्री सेल्सियस, लोहरदगा का 11.8 डिग्री सेल्सियस, गुमला 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा. चतरा, गढ़वा, हजारीबाग, लातेहार, पलामू का तापमान 12.1 से 12.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. धनबाद, किरीबुरू, साहिबगंज का तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. देवघर और गोड्डा का तापमान 14.5 डिग्री तक रहा. गिरिडीह और पाकुड़ का तापमान 15.5 डिग्री तक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इससे रात के तापमान में एक से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है. दिन के अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है. बादल छंटने के बाद सर्द हवा की कनकनी सिहरन पैदा कर सकती है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)