रांची- झारखंड में कोरोना से संक्रमित दो मरीज के मामले सामने आए है. कोरोना संक्रमित दोनों मरीज को TMH जमशेदपुर में भर्ती कराया गया है. दोनों कोरोना संक्रमितों की सेहत स्थिर बनी हुई है.
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों में हालिया वृद्धि को देखते हुए, झारखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारी पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. साथ ही अपने बयान में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कोरोना को हम पहले भी मात दे चुके है.
इधर बात करें देश की तो कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. यानी कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 614 नए केस सामने आए है. यह 21 मई के बाद सबसे अधिक केस है. बात करें देश में एक्टिव मामले की तो अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,311 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हुई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)