डेस्क- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद की सुरक्षा के चूक पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संसद सुरक्षा में चूक हुई है और इसके पीछे कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं. संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है, लेकिन यह क्यों हुआ? सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का मुद्दा है, जिसे लेकर पूरे देश में उबाल है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि सुरक्षा में चूक जरूर हुई है, लेकिन इसके पीछे कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं.
बता दें कि बीते 13 दिसंबर को संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन सदन की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो संदिग्ध कूद गए और सांसदों के बीच पहुंचकर पीले रंग का धुआं फैला दिया। इसके बाद सदन के भीतर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद कुछ सांसदों ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस ने संसद भवन के बाहर से दो लोगों को पीला धुआं फैलाते हुए दबाचा। इस कांड को अंजाम देने वाले सभी 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।