गिरिडीह- गिरिडीह पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है जहां उन्होंने 12 साइबर अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार किया.गिरिडीह पुलिस बीते कुछ समय से साइबर अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. इससे पहले भी गिरिडीह पुलिस ने हाल ही के कुछ दिन में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है गिरफ्तार सभी अपराधी फ्रॉड कॉल कर लोगों को ठगने का काम करते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 लाख 19 हजार रुपया बरामद किया गया है. इसके अलावा 19 मोबाइल सेट, 33 सिमकार्ड, पांच बाइक, एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.
मामले में एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया रैंडम नंबरों पर सीरियल कॉलिंग कर बैंक के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर ओटीपी, पासवर्ड प्राप्त कर उनसे पैसे ठगी करते हैं. इनका डाटा उपलब्ध करवाने वाली कम्पनियों से भी सांठ-गांठ हैं. इन्हीं के माध्यम से ये आम नागरिकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि से संबंधित डाटा प्राप्त करते हैं और अपराध करते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ये लोगों को फर्जी सिमकार्ड और एटीएम कार्ड भी उपलब्ध कराते हैं.साथ ही उन्होंने बताया गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे गर्भवती महिलाओं को फोन करते थे. मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देते थे फिर रिमोर्ट एक्सेस ऐप इंस्टॉल करवा कर ठगी करते है. ये लोग एयरटेल पेमेंट बैंक के मित्रा एप्प से लोगों का ई वॉलेट नंबर जुगाड़ कर पैसे की ठगी करते थे.