हरदोई- यूपी के हरदोई में सोशल पर हुए विवाद को लेकर कुछ मनचलों ने एक महिला की बीच बाजार में पिटाई कर दी. साथ ही जब महिला का भाई और पति बीच बचाव करने गए तो उन्हे भी जमकर पीटा। मामले को लेकर बताया जा रहा है तकरीबन तीन महीने पहले महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक ने अश्लील कमेंट किए थे. जिसका महिला ने विरोध किया था. उसकी हरकत की परिजनों से शिकायत भी कर दी थी. इसी बात को लेकर नाराज़ आरोपी ने उस वक्त महिला की पिटाई कर दी जब वो अपनी बहन, भाई और पति के साथ बाजार निकली थी.
पीड़ित महिला ने बताया इंस्टाग्राम पर अश्लील कमेंट करने वाले शोहदे ने बाजार में भी उससे छेड़छाड़ की थी. महिला ने बताया पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. हमले के बाद वो फिर से अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और अधिकारियों से मामले में न्याय की मांग की है.
मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दो पक्षों में इंस्टाग्राम पर अभद्र पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था. मारपीट के आरोप लगाए गए हैं. शिकायत दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है. शिकायतकर्ता के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. मेडिकल करवाया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)