वैशाली- बिहार के वैशाली में एक वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है एक आदमी ने ट्रैक्टर से पांच लोगो को बेरहमी से कुचल डाला। इससे पहले विवाद हो रहा था और लाठी-डंडे भी दोनों पक्षों के बीच चले थे. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. मामला रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के अंतर्गत कर्मोपुर गांव का है.
बताया जा रहा है वैशाली के राघवपुर में दो पक्षों के बीच जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद हो गया था. लेकिन देखते ही देखते छोटा विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मार-पीट शुरू हो गयी. इसी बीच एक पक्ष के शख्स ने ट्रैक्टर से दूसरे पक्ष के पांच लोगो को रौंद दिया. हमले में पांचों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हे इलाज के लिए राघोपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,लेकिन सभी की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना NMCH रेफर कर दिया गया है.फिलहाल सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की लिखित तहरीर पर अलग-अलग FIR दर्ज कर ली हैं. साथ ही दोनों पक्षों से एक-एक शख्स को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)