पटना- बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने फ्लाइट के बेलगाम किराये को लेकर पीएम मोदी पर तंज किया है। उनका कहना है कि यही हाल रहा तो दरभंगा एयरपोर्ट से चप्पल वाला तो दूर सूट-बूट वाला भी उड़ान नहीं भर पाएगा।
मंत्री संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एक साथी को कल ही दरभंगा से दिल्ली पहुंचना जरूरी है, लेकिन कल की फ्लाइट का किराया 27 हजार से 34 हजार रुपये के बीच है! ऐसे तो #दरभंगा से चप्पल वाला क्या, सूट-बूट वाला भी #उड़ान नहीं भर पायेगा! उड़ान स्कीम के एयरपोर्ट से किराये की यह उड़ान आखिर कब तक? एक्स पर लिखे इस टिप्पणी के साथ उन्होंने नागर विमानन मंत्रालय, एएआई और दरभंगा एयरपोर्ट को भी टैग किया है।
संजय झा ने इससे पूर्व भी महंगे विमान सेवाओं को लेकर टिप्पणी की थी। इसे लेकर वे नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मिल चुके हैं। एएआई से विमान किराये की अधिकतम सीमा तय करने का अनुरोध भी कर चुके हैं। लेकिन छठ महापर्व के बाद विमान का किराया इतना बढ़ गया है कि आम लोग हवाई जहाज पर चढ़ने से परहेज कर रहे हैं। जबकि पीएम मोदी ने कहा था कि ऐसी व्यवस्था की गयी है कि अब चप्पल वाला भी हवाई सफर करेगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि अभी दरभंगा से दिल्ली का किराया 29 नवंबर की तिथि में 14274 और 15534 रुपये है। 30 नंबर को 12070 और 13120 रुपया किराया दरभंगा से दिल्ली का है। फ्लाइट का किराया बढ़ने से लोगों की आवाजाही भी कम हो गयी है। पहले दरभंगा एयरपोर्ट पर जितने यात्री आते थे उसमें अब कमी आ गयी है। किराया बढ़ने के कारण लोग अब ट्रेन से ही दिल्ली जाना मुनासिब समझ रहे हैं।