रांची- रांची से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक पुलिस पदाधिकारी पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि नाबालिक लड़की के साथ पिछले एक साल से यौन शोषण हो रहा था. इसको लेकर नाबालिग लड़की ने सीआइडी से शिकायत की है. जिसके बाद महिला थाना में मामला दर्ज किया गया है. मामला सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का है. आरोपी एएसआई नीरज खोसला सुखदेवनगर थाना में पदस्थापित है.
सीआईडी के समक्ष दिए बयान में बच्ची ने बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारी मां -बाप की अनुपस्थिति में अक्सर घर आता और जबरन धमकी देकर यौन शोषण किया करता था. मना करने पर पिताजी को जान से मारने की धमकी देता था. ये सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा था. यौन शोषण के कारण बच्ची की तबियत अक्सर ख़राब होने लगी. दवा से भी असर नहीं होने लगा.
वहीं, आरोपी पुलिसकर्मी नीरज ने नाबालिग की नग्न तस्वीर अपने मोबाइल से लिया था. और वो तस्वीर को नाबालिग की मां को भेजता था और धमकी देता था कि किसी को कुछ बताओगी तो फोटो वायरल कर देंगे. इससे डरकर काफी दिनों तक नाबालिग बच्ची और उसकी मां ने किसी से कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आख़िरकार बच्ची की हालत देखकर परिजन CID के पास पहुंचे और शिकायत की. जिसके बाद महिला थाना में मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)