पटना- यूट्यूबर मनीष कश्यप को मदुरै कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने मनीष कश्यप की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए मनीष कश्यप पर लगाए गए NSA की धाराओं को भी हटा लिया है. इस फैसले से मनीष कश्यप और उनके फैंस में काफी खुशी देखने को मिल रही है.
यूट्यूबर मनीष कश्यप तमिलनाडु में प्रवासी बिहारियों के साथ मारपीट और हिंसा के कथित मामले में फंसा था. इस मामले में अब मदुरै कोर्ट से राहत मिलने के बाद उसके जमानत का रास्ता साफ हो गया है. फिलहाल मनीष कश्यप पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. NSA हटने से समर्थक और परिवार के लोग काफी खुश हैं.
यूट्यूबर मनीष कश्यप पर इस समय तमिलनाडु में 6 मामले चल रहे हैं, जबकि बिहार में 3 केस दर्ज हैं. मनीष कश्यप ने 18 मार्च 2023 को जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया था. उस वक्त EoU की टीम उसके घर कुर्की करने के लिए पहुंची हुई थी. सरेंडर के बाद तमिलनाडु पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मदुरै चली गई थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)