पटना – पटना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो हथियार तस्करो को गिरफतार किया है.दोनों हथियार तस्कर आपस में बाप–बेटे बताए जा रहे है। पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, देसी रायफल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए है. दोनों मिलकर पूरे बिहार में अपना नेटवर्क फैला रहे थे.मिली जानकारी के अनुसार, पिता कई मामले में महीनों से फरार चल रहा था।
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी राइफल, दो नाली देसी बंदूक, एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल के साथ 9 जिंदा कारतूस और 8 खोखा तथा बंदूक का गोली रखने वाला प्लास्टिक का विंडोली बरामद किया गया है. वहीं, इन लोगों द्वारा काफी दिनों से हथियार की तस्करी की जा रही थी, जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फरार चल रहे वांटेड अपराधी कारू यादव को पकड़ने के लिए एसडीपीओ फतुहा के नेतृत्व में कई टीम गठित की जा चुकी थी. लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था. ऐसे में बुधवार को सूचना मिली की पटना के खुसरूपुर थाना के लोदीपुर में कारू यादव और उसके पुत्र पीयूष मौजूद है. जिसके बाद हमने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर हथियार के बड़े तस्कर झूलन कुमार उर्फ फुज्जू को खुसरूपुर थाना के बैकटपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)