गुमला- गुमला जिले के बसिया रेफरल अस्पताल में एक गर्भवती महिला को गलत खून चढ़ाया गया जिसके कारण महिला ने दम तोड़ दिया. हालांकि परिजनों ने थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज करानी चाही मगर थाने में पुलिस ने ना तो मामला दर्ज किया और ना ही इसपर अबतक कोई कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार, 14 जुलाई 2023 को टांगरजरिया के रहने वाले खिलेश्वर साहू नाम के व्यक्ति की 8वें महीने की गर्भवती पत्नी फूल कुमारी को सहिया ने अस्पताल में भर्ती करा दिया और डॉक्टर और नर्स ने महिला की जांच किए बगैर उसका ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद नवजात स्वस्थ है लेकिन इस बीच महिला के शरीर में खून की कमी हो गई.
इसके बाद बसिया रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने गर्भवती की जांच किए बगैर O+ की जगह A पॉजिटिव खून उसे चढ़ा दिया. जिससे महिला की मौत हो गई. इधर, सहिया जिसने उन्हें (गर्भवती) अस्पताल लाया था अपने फायदे के लिए गर्भवती महिला का उसी समय बंध्याकरण भी करा लिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस घटना के बाद महिला के पति ने इसकी शिकायत बसिया थाना को लिखित आवेदन देकर किया. मगर थाने की तरफ से ना तो केस दर्ज की गई और ना ही मामले में कोई कार्रवाई ही की गई. पति ने बताया कि इसके बाद वह गुमला एसपी को लिखित आवेदन सौंपकर, पूरे मामले की जांच कराने व कार्रवाई की मांग की है.