पटना- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित वसुंधरा सेक्टर-8 में बने स्टेशन से भारत को पहली रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, उद्घाटन के साथ ही ट्रेन के नाम को लेकर सियासत शुरू हो गई है। जेडीयू ने इसको लेकर तीखा तंज किया है।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रैपिड ट्रेन का नाम ‘नमो भारत’ किए जाने पर सवाल उठाया है। ललन सिंह ने कहा है कि पूरा देश और देश का इतिहास नमो के नाम से लिखा जा रहा है। देश का पूरा इतिहास नमो के नाम से लिखा जाने वाला है। उनके आर्थिक सलाहकार कह रहे हैं कि संविधान में संशोधन पर विचार करना जरूरी है, इसका यही मतलब है कि संविधान का संशोधन कर देंगे और सारा संविधान नमो संविधान के नाम से जाना जाएगा। यही बीजेपी और केंद्र सरकार का लक्ष्य है।