गिरिडीह- जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह कार्यालय का लिपिक मिथलेश कुमार गौतम को रिश्वत लेते ACB ने गिरफ्तार किया है. लिपिक 20 हजार रूपये की रिश्वत ले रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड शिक्षक अजय कुमार सिंह पेंशन के लिए परेशान थे. इसी पेंशन को आरम्भ करने के एवज में मिथलेश द्वारा रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत की मांग की जा रही थी. इसकी शिकायत अजय कुमार सिंह ने एसीबी धनबाद से की.
शिकायत पर डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच आरम्भ की गई. जांच में मामला सत्य मिलने के बाद शुक्रवार को घेराबंदी की गई. तय प्लानिंग के तहत एसीबी की टीम पहुंची. वहीं रिटायर्ड शिक्षक ने जैसे ही मिथलेश सिंह को पैसा दिया वैसे ही एसीबी की टीम ने क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार लिपिक मिथलेश कुमार गौतम को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अपने साथ ले गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)