सासाराम- रोहतास से हत्या का मामला सामने आया है, जहां आलमपुर स्थित खनेश्री मंदिर आश्रम की छत के ऊपर दो लोगो की लाश मिली। कत्ल किसने की और क्यों की यह अब तक पता नहीं चल पाया है। दो लोगो की बेरहमी से हत्या के बाद से इलाके में डर का माहौल है। मृतकों की पहचान बड्डडी ओपी के पीठियाव निवासी नन्हक पासवान और सज्जन राय के रूप में हुई है।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और घटना से जुड़े साक्ष्य को इकट्ठा कर रही है। फिलहाल डबल मर्डर के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।