रांची- हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कुल 32 प्रस्ताव पारित हुए. बैठक में कार्मिक विभाग के दो सहायक प्रशासक पदाधिकारी को प्रोन्नति की स्वीकृति मिली है.
इसके अलावा झारखंड राज्य प्रशिक्षण नीति को मंजूरी मिली है.सिद्धों कान्हु वन उपज के लिए 48 करोड़ की मंजूरी मिली है. गंगा नदी थाना ,विधानसभा थाना चीरा चास थाना, कुइरा थाना,आरा हसा थाना खोलने को मंजूरी मिली. इसके अलावा सरायकेला खरसावां के राजनगर में रूंगटा माइंस को 3 एकड़ भूमि देने को भी मंजूरी मिली है. चार नए ओपी को भी मंजूरी मिली. साथ हीं जलडेगा थाना, उड़गा ओपी, गिद्दी थाना के कार्यक्षेत्र में बदलाव होगा. इसके अलावा झारखंड के त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना की मंजूरी मिली है.
इन पर भी लगी मुहर-
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
देवघर, गिरीडीह, रांची और गुमला में 5000 मीट्रिक टन क्षमता वाले तीन कोल्ड स्टोरेज बनेंगे. इसके लिए राशि की स्वीकति
राज्य के अफसरों और कर्मी को ट्रेनिंग देने के लिए नए प्रशिक्षण नीति 2023 को मंजूरी.
राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत मोहरिर सेवा संवत नियमावली 2023 का गठन
पोटका सीएचसी में पदस्थापित डॉ गुंजन उपाध्याय को बर्खास्त किया गया.
अब अस्पतालों को कैंसर के मरीजों की पूरी सूची सरकार को उपलब्ध करानी होगी, ताकि सही डाटा तैयार किया जा सके और उसके तहत नीति बनाई जा सके.
नवाडीह- डिमरा- गोमो 11.5 किमी सड़क का होगा चौड़ीकरण. इसके लिए 38 करोड़ 41 लाख 14 हजार 900 रुपये की स्वीकृति.