रांची- रांची के सिकिदिरी स्थित हुंडरू फॉल में घूमने पहुंचा एक युवक पानी की तेज़ धार में बह गया. युवक नहाने के लिए पानी में उतरा था. बताया जा रहा है कि युवक अपने 6 दोस्तों के साथ हुंडरू फॉल घूमने पहुंचा था. वहां पहुंचने के बाद वह फॉल के ऊपर से गिर रहे पानी में नहाने नीचे उतरा था इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया.
युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है जिसकी पहचान बोधगया के राजगीर के रहने वाले शुभम कुमार के रूप में हुई है. युवक को फॉल में तैनात पर्यटन मित्रों द्वारा स्नान करने से मना भी किया गया था लेकिन फिर भी वह नहाने के लिए फॉल के ऊपरी हिस्से से नीचे गिर रहे पानी के पास वह चला गया जिससे उसका पैर फिसल गया. इधर, इस घबर की जानकारी के बाद सिकिदिरी पुलिस थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है पुलिस ने इसकी सूचना NDRF को भी दे दी है. फिलहाल युवक को खोजने का काम किया जा रहा है.
बता दें कि रांची समेत राज्यभर में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. कई इलाकों में नाले का पानी सड़कों और घरों के में घुस जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. रविवार को भी लालपुर इलाके में एक युवक नाले के तेज बहाव में पानी के साथ बह गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)