गोपालगंज- बिहार के गोपालगंज में महावीरी अखाड़ा जुलूस में दो गुटों के बीच झड़प हुई है. घटना हथुआ थाना क्षेत्र के चिकटोली मस्जिद के पास की है. यहां दो गुटों में हल्की- फुल्की झड़प हुई है और पत्थर चलें हैं. बताया जा रहा है कि झड़प और पत्थरबाजी के बाद 6 लोग बुरी तरह घायल हैं. घटना के बाद मौके पर एसडीएम, एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस बल को तैनात किया गया है.
इसी बीच हथुआ SDPO अनुराग कुमार का जुलूस के दौरान जय श्रीराम का नारा लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो दोनों पक्षों में झड़प होने के बाद की है. इसके बारे में कहा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए SDPO ने ये नारा लगाया था. इसके बारे में हथुआ एसडीपीओ ने जानकारी दी है कि मौके पर जब हल्की फुल्की झड़प हुई तब लोगों को एकत्रित करके वहां से निकालने के लिए जय श्रीराम का नारा लगाया.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि महावीरी जुलूस का आयोजन किया गया था। चिकटोली गांव में दो समुदाय के बीच झड़प हुई। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए अखाड़े की माइक से ही नारा लगाते हुए उग्र भीड़ को निकाला गया। उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करना पुलिस की पहली प्राथमिकता थी।
उन्होंने कहा कि भीड़ उग्र हो रही थी उन्हें नियंत्रित करने के लिए अखाड़े की माइक से जय श्रीराम का नारा लगाया ताकि उग्र भीड़ को इकट्ठा कर वहां से निकाला जा सके.दोनों समुदायों के बीच कोई अप्रियघटना नहीं हो इसके लिए नारा लगाकर वहां से निकाला गया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
एसपी ने बताया कि दोनों पक्ष से 15-20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पथराव और बैरिकेडिंग तोड़ना, बिना अनुमति के डीजे आर्केस्ट्रा का आयोजन, लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जिसकी तलाशी चल रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।