रांची- झारखंड के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से राजधानी की लगभग सभी सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं. ऐसे में रविवार को पानी की तेज धार में एक युवक बह गया. यह घटना राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के सरईटांड की है. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसे लेकर रांची के तीन थानों की पुलिस पानी में बहे युवक की तलाश में जुटी है. इसमें बरियातू, लालपुर और गोंदा थाने की पुलिस शामिल है.
जानकारी के अनुसार, देव प्रसाद राम नाम का युवक घर लौटने के समय पानी की तेज धार में बह गया. देव प्रसाद नगर निगम के वेंडर मार्केट में काम करता था. रविवार को तेज बारिश के समय ही वह अपने बड़े भाई के साथ वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान वह पानी की तेज धार की वजह से नाले में बह गया.
देव प्रसाद के बड़े भाई सहित उसके परिजन और पुलिस सब मिलकर बोडिया नदी तक उसकी तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन वह नहीं मिला. अंधेरा हो जाने की वजह से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. देव प्रसाद राम के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)