रांची- झारखंड की राजधानी रांची से 60 किमी उत्तर-पश्चिम में बसा मैक्लुस्कीगंज को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा बेस्ट टूरिस्ट गांव पुरस्कारों में ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया. बता दें, देश के श्रेष्ठ 35 पर्यटक गांवों में झारखडं के मैक्लुस्कीगंज भी शामिल है.
विश्व पर्यटन दिवस पर भारत मंडपम में सांस्कृतिक विरासत, सतत विकास के संरक्षण के लिए 5 गांवों को स्वर्ण, 10 गांवों को सिल्वर और 20 गांवों को कांस्य श्रेणी में सम्मानित किया है.
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस पर जम्मू-कश्मीर का दावर, उत्तराखंड का सर्मोली, मध्य प्रदेश का मंडला, मिजोरम का रेइएक और केरल के कन्थाल्लूर गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का पुरस्कार मिला है. इस कैटेगरी में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों से देशभर के टूरिस्ट स्थलों को सम्मानित किया गया जिसमें झारखंड का मैक्लुस्कीगंज भी शामिल है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)