गया- गया के बेलागंज विधानसभा में बुधवार को उपचुनाव होना है. चुनाव प्रचार सोमवार की शाम को थम गया. इस बीच एक राजद कार्यकर्त्ता को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोप है कि वह वोट के लिए लोगों के बीच नोट बाँट रहा था.
जानकारी अनुसार, विधानसभा क्षेत्र के मेन थाना अंतर्गत कोइरीबिगहा गांव में मंगलवार की सुबह-सुबह कुछ राजद कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच पैसा बांट रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
हालांकि, तीन लोगों में से ग्रामीण सिर्फ एक को ही पकड़ पाए और दो लोग भागने में सफल रहे. पकड़ा गया व्यक्ति राजद का पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव बताया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ग्रामीणों के मुताबिक गोविंद यादव वोटरों के बीच 200 रुपये के नोटों से भरे लिफाफे बांट रहा था. ग्रामीणों को शक है कि गोविंद यादव के साथ नोट बांटने वाले अन्य दो लोगों के पास भी मोटी रकम थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने यादव को हिरासत में ले लिया और उसके पास से 200 रुपये के नोटों से भरे बीस लिफाफे जब्त किए. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग के अधिकारियों को दे दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)