रांची- उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आज छठ महापर्व का समापन हो गया. देश के विभिन्न राज्यों में छठ पूजा के लिए नदियों और तालाबों के किनारे बनाए गए घाटों पर व्रती महिलाएं और उनके परिवार के सदस्यों ने सूर्य की पूजा की.
घाटों पर सुबह से ही छठ व्रती और छठी मैया के भक्त भगवान भास्कर के उदय की प्रतीक्षा कर रहे थे.जो घात तक नहीं जा सके उन्होंने अपने घर के छतों पर ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ हुई थी. उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों और अन्य भक्तों ने भगवान भास्कर से अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना की. साथ ही पुरे परिवार के उत्तम स्वास्थ्य, संपन्नता और विश्व के लिए मंगलकामना की.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)