रांची- छठ के मौके पर राजधानी रांची सहित राज्यभर में लाखों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर राजधानी रांची के राजभवन समीप नक्षत्र वन छठ तालाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर राज्य की खुशहाली की कामना की.
उन्होंने कहा कि हमलोग हमेशा भगवान से मांगते ही हैं, उन्हें देने का काम नहीं करते. मैने छठी मैया से प्रार्थना की है मुझे इतनी शक्ति दें जो राज्य की जनता के लिए और भी बेहतर ढंग से काम कर सकूं.
इधर, रांची एसएसपी चंदन सिन्हा भी परिवार के साथ छठ करते दिखे. उन्होंने छठी मैया से रांची को अपराधमुक्त बनाने के लिए शक्ति देने की कामना की. बता दें कि शुक्रवार को इस महापर्व के चौथे दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ इस पर्व का समापन होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)