पटना- छठ व्रत की शुरुआत मंगलवार से नहाय खाय के साथ हो गई है. आज छठ का दूसरा दिन है. इस दिन को खरना या लोहंडा के नाम से जाना जाता है. खरना से ही व्रतियों के निर्जला व्रत की शुरुआत हो जाती है.
आज दिनभर उपवास करने के बाद व्रती सूर्यास्त होने के बाद भगवान की पूजा-अर्चना कर खीर, रोटी और केला का नैवेद्य देंगी. इसके बाद स्वयं इसे ग्रहण करेंगी. उसके बाद प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया जायेगा.
महापर्व छठ के तीसरे दिन गुरुवार को व्रती छठ घाट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ देंगे. इससे पूर्व प्रात: स्नान-ध्यान के बाद प्रसाद बनाने की तैयारी शुरू करेंगे. दोपहर तक प्रसाद तैयार कर डाला भरेंगे. इसके बाद परिजनों व सगे-संबंधियों के साथ लोकगीत गाते हुए छठ घाट जायेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)