डेस्क- एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई.बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बेहद करीबी माने जाते हैं.
बाबा सिद्दीकी की कल देर रात हत्या कर दी गई. खबर सामने आते ही सलमान खान बिग बॉस की शूटिंग बीच में छोड़कर अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान भी उन्हें टाइट सिक्योरिटी के साथ देखा गया था.
बता दें कि सलमान खान और बाबा सिद्दीकी एक-दूसरे के काफी क्लोज थे. दोनों को कई बार साथ में पोज देते देखा गया है. बाबा सिद्दीकी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी सलमान के साथ काफी तस्वीरें हैं जो दोनों के बीच की दोस्ती को जाहिर करता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवार लोगों ने फायरिंग की थी. पुलिस ने इस मामले में विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात में गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने सलमान खान और अरबाज खान के बयान भी दर्ज किए थे.