दुमका- देवघर बासुकीनाथ NH पर एक दुखद हादसा हो गया है जिसमे दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी होने पर जरमुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. बच्चों की पहचान हथनामा गांव के सिद्दीक मियां एवं मुमताज मियां के बच्चों के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, बासुकीनाथ देवघर मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन एनएच पर जोगिया मोड़ के पास मिट्टी का एक बड़ा ढेर पड़ा है. इस ढेर में खेल रहे दो बच्चों की मिट्टी में दबकर दर्दनाक मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने पोकलेन और जेसीबी की सहायता से मिट्टी का ढेर हटवाया लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी.