डेस्क- देश के कई राज्यों में महादेव ऐप के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. जांच एजेंसी ईडी में भी ऐप को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. अब महादेव बेटिंग ऐप केस में खबर है कि बेटिंग ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर को इंटरपोल ने डिटेन कर लिया है. इसके बाद उसे भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
मीडिया खबरों की मानें तो ED की टीम महादेव ऐप के मालिक को एक हफ्ते के अंदर भारत लेकर आ सकती है. मामले में ईडी रेड कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी कर चुकी है.
बता बता दें कि महादेव एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप है. केंद्र की मोदी सरकार ने 5 नवंबर 2023 को महादेव बेटिंग ऐप सहित अवैध सट्टेबाजी वाले 22 ऐप और वेबसाइटों को ब्लॉक किया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
यह ऐप तब सुर्खियों में आया था, जब जांच एजेंसी ईडी ने दावा किया कि उसने एक ‘कैश कूरियर’ के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया है. इसमें खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई में स्थित ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये लिए थे. हालांकि, भूपेश बघेल की ओर से सारे आरोपों को खारिज किया गया.