डेस्क- बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. एक्शन सीन शूट करने के दौरान गर्दन पर गंभीर चोट लग गई है. इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
वह हैदराबाद में ‘गुडाचारी 2′ की शूटिंग कर रहे थे। इसी के एक इंटेंस एक्शन सीन को फिल्माने के दौरान गर्दन में चोट लग गई है। बताया जा रहा है कि एक्टर जंप सीक्वेंस के दौरान घायल हो गए, जिससे उनकी गर्दन पर गहरा कट लग गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में एक्टर की चोट के साथ खून भी दिखाई दे रहा है, जिससे उनके फैंस में चिंता बढ़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमरान हाशमी को यह चोट तब लगी जब वे एक मुश्किल स्टंट फिल्मा रहे थे। चोट जंपिंग सीन के दौरान लगी।’ हालांकि फौरन उन्हें फर्स्ट-एड दिया गया और उम्मीद है कि वह जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू कर सकते हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)