डेस्क- तिरुपति बालाजी के प्रसाद से जुड़े विवाद के बाद अब मंदिरों में चौकसी बरती जा रही है. देश भर के धार्मिक स्थल अपने यहां के प्रसाद की शुद्धता और सात्विकता को लेकर चौकस दिखाई दे रहे हैं.
इसी क्रम में अब काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित न्यास परिषद की बैठक में बाबा को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद से संबंधित विषयों पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. अब बाबा को चढ़ाए जाने वाला प्रसाद एक सेंट्रलाइज्ड व्यवस्था के तहत तैयार किया जाएगा.
न्यास परिषद की बैठक में इस विषय पर निर्णय लिया गया है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद बनाने को लेकर एक सेंट्रलाइज्ड व्यवस्था तय की जाएगी, जिससे बाबा को चढ़ाए जाने वाला शुद्ध और सात्विक प्रसाद तैयार किया जा सके.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मंदिर प्रशासन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा के मुताबिक, इसके माध्यम से सीधे तौर पर मंदिर प्रशासन की देखरेख में शास्त्रीय विधि, पूजन विधि के अंतर्गत प्रसाद बनाया जा सकेगा और उसकी रिकॉर्डिंग भी की जाएगी.
इस व्यवस्था के माध्यम से बाबा के प्रसाद को किसी भी प्रकार के मिलावट और अशुद्धता से बचाया जा सकेगा. इस व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरा होगा, प्रसाद बनाने वाले और केंद्र में प्रवेश करने वाले व्यक्ति ग्लव्स और अन्य स्वच्छता का विशेष ध्यान देंगे. कड़ी निगरानी के अंतर्गत प्रसाद को बनाया जाएगा. प्रसाद बनाने की पूरी रिकॉर्डिंग होगी. न्यास के जरिये इसकी अनुमति भी प्रदान की जा चुकी है.