पटना- बिहार सरकार के मंत्री औऱ जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिससे सियासी गलियारे में खलबली मच गयी है. ये तस्वीर एक शराब पार्टी की लग रही है. हालांकि अभी इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं हुई है.
जो तस्वीर वायरल हुई है, उसमें पांच लोग बैठे दिख रहे हैं. कुर्सी और सोफे पर तीन महिलायें औऱ दो पुरूष हैं. उनके सामने एक टेबल रखा है, जिस पर वाइन और शैंपेन की बोतल रखी हुई है. मंत्री अशोक चौधरी जिस ओर बैठे हैं उधर ही एक ग्लास के साथ साथ साथ वाइन ग्लास भी रखा हुआ है. तस्वीर में मंत्री अशोक चौधरी के हाथ में प्लेट है और वे कुछ खाते हुए दिख रहे हैं.
कहा जा रहा है कि यह तस्वीर दुबई की है जहां मंत्री जी पार्टी करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि अशोक चौधरी एक इवेंट में शामिल होने दुबई गए थे. तस्वीर उसी इवेंट की बतायी जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और नीतीश कुमार इसे अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताते हैं. इधर, मंत्री अशोक चौधरी खुद को नीतीश कुमार का सबसे वफादार बताते नहीं थकते. फिर वाइन पार्टी में बैठे उनकी तस्वीर सामने आ गयी. विपक्षी पार्टियों ने अशोक चौधरी की वायरल तस्वीर को लेकर तीखे सवाल पूछना शुरू कर दिया है.