डेस्क- बिहार में गंगा और कोसी नदी एक बार फिर पूरे उफान पर है जिस वजह से राज्य पर गंभीर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. एक तरफ जहां गंगा में बढ़ते जल स्तर की वजह से 13 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं अब वहीं कोसी नदी उफान पर है. जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.
जलस्तर में वृद्धि जारी है. नेपाल में बारिश भारी होने के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कोसी बैराज से 12 बजे तक 507690 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा चुका है. निचले इलाके में रहने वाले लोग भयभीत हैं.
लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से मॉनिटरिंग करने अब तक कोई नहीं आया है. बांध पर दबाव बढ़ रहा है. बांध टूट सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तकरीबन 55 सालों के बाद उन्होंने कोसी नदी में इतना पानी देखा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि डीएम कौशल कुमार कोसी बैराज पर निरीक्षण करने पहुंचे हैं. तेज बारिश हो रही है. उन्होंने कहा कि कोसी बैराज से 12 बजे तक 507690 लाख क्यूसेक तक पानी डिस्चार्ज किया जा चुका है. नेपाल में भारी बारिश हो रही है. सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं और हाई अलर्ट जारी किया गया है.
डीएम ने कहा कि लोगों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की अपील की गई है. रिलीफ कैंप में लोगों को ले जाया जा रहा है. तटबंधों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इस बीच बिहार के 13 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश, फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी है.