रांची- पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लातेहार में लगभग सभी नदियां उफान पर हैं. इस बीच सुग्गा फॉल ने विकराल रूप धारण कर लिया है.
सुग्गा फॉल लातेहार जिले का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. पत्थरों के चट्टानों के बीच से बहती हुई नदी की तेज धार सीधे लगभग 200 फीट नीचे गिरती है. इस विकराल दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं.
लोगों की भीड़ को देखते हुए सुग्गा फॉल के पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. फॉल के पास वन विभाग के कर्मियों के अलावे कुछ स्थानीय लोगों को भी सुरक्षा में लगाया गया है. लोगों को फॉल के पानी के पास जाने से रोका जा रहा है ताकि यहां किसी प्रकार की कोई घटना ना हो सके.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, दुमका जिले में पहाड़ पर भू-स्खलन हुआ है. इसमें 2 दुकानें जमींदोज हो गईं हैं.भू-स्खलन होने से पहाड़ के नीचे दो दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. पहाड़ का मलबा दुकान के ऊपर गिरने से दुकानें दब गईं. उसके अंदर रखा सारा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
उधर, रविवार की शाम दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के रघुनाथपुर मोड़ के समीप भी बारिश हुई. तेज हवाएं चलीं. इसकी वजह से सड़क किनारे दो पेड़ गिरने से यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया है.
स्थानीय लोगों ने पेड़ों की डाली को काटकर किसी तरह यातायात बहाल किया. बाद में विभाग की ओर से पेड़ों को सड़क से हटवाया गया. पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूट गए है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)