डेस्क- नेपाल में एक भारतीय बस दुर्घटना का शिकार हो गई है. इस दुर्घटना में 14 यात्रियों की मौत की खबर मिल रही है जबकि 16 लोगों को बचा लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. बताया जा रहा है कि इस यात्री बस में करीब 40 लोग सवार थे.
जानकारी अनुसार, यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई. बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. नेपाल पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. जिला पुलिस कार्यालय तनहुं के डीएसपी दीपकुमार राय ने जानकारी दी कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिरी है. घटनास्थल पर नेपाली सेना द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है.
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है. इस दुखद घटना ने स्थानीय समुदाय और यात्रियों के बीच चिंता और शोक की लहर पैदा कर दी है. प्रशासन और बचाव दल इस हादसे की सभी परिस्थितियों की गहराई से जांच कर रहे हैं और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)