डेस्क- कोलकाता रेप-मर्डर कांड के विरोध में 11 दिनों से जारी हड़ताल को डॉक्टरों ने सम्पति कर दिया है. हड़ताल समाप्ति की घोषणा सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद की गयी. कोर्ट ने प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से काम शुरू करने को कहा था और उन्हें आश्वासन दिया था कि काम पर लौटने के बाद उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जायेगी.
एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, हम सुप्रीम कोर्ट की अपील एवं आश्वासन तथा आरजी कर अस्पताल की घटना एवं चिकित्सकों की सुरक्षा के सिलसिले में उसके हस्तक्षेप के बाद काम पर लौट रहे हैं. हम कोर्ट की कार्रवाई की सराहना करते हैं और उसके निर्देशों का पालन करने का आह्वान करते हैं. मरीजों की देखभाल करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है.
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. अस्पताल के सेमीनार हॉल में 9 अगस्त को चिकित्सक का शव मिला और पार्थिव शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे. हत्या से देशभर में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. इसी घटना के विरोध में 12 अगस्त को ‘डॉक्टर्स एसोसिएशन’ ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन शुरू किया था जिससे बाह्य रोगी विभाग सेवाएं ठप हो गयी थीं. हालांकि आपात सेवाएं चलती रहीं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)