रांची- सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर कोडरमा में कांवड़ पदयात्रा का आयोजन किया गया था, बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पदयात्रा में शामिल हुए. यह यात्रा तक़रीबन 15 किलोमीटर लंबी थी.
इस पदयात्रा में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव भी शामिल हुईं. उन्होंने इस कांवड़ पद यात्रा के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा जिले की सुख-समृद्धि की कामना की.
इस कांवड़ पद यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. पद यात्रा मार्ग पर जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती की गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए नींबू पानी और शर्बत की व्यवस्था की है. मान्यता है कि सावन की चौथी सोमवारी को जो भी शिवभक्त इस कांवड़ पद यात्रा में शामिल होता है और 777 सीढ़ियां चढ़कर बाबा भोले को जल चढ़ाता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.
बता दें कि हर साल सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर कोडरमा में कांवड़ पद यात्रा का आयोजन किया जाता है. कोडरमा में आयोजित इस कांवड़ पद यात्रा में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.
पिछले 25 वर्षों से कोडरमा में कांवड़ पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस कांवड़ पद यात्रा में बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल से लाखों शिव भक्त शामिल होते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)