डेस्क- बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद भी हिंसा लगातार जारी है. इसे लेकर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मामले को लेकर चिंता व्यक्त की.
उन्होंने लिखा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक आबादी के खिलाफ हिंसा की खबर सुनकर दुखी हूं. वहां लोगों की जान जा रही है. परिवार विस्थापित हो रहे हैं. आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया. पूजा स्थलों को तोड़-फोड़ कर जला दिया गया.
उम्मीद है कि नई सरकार हिंसा को रोकने का प्रयास करेगी. सरकार अपने लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी. मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थना उन सभी के लिए हैं जो कठिनाई का सामना कर रहे हैं. अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने #SaveBangladesiHindus टैग किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के 64 में से 45 जिलों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा फैल चुकी है. बांग्लादेश के पंचगढ़, दिनाजपुर, बोगुरा, रंगपुर के अलावा शेरपुर किशोरगंज, सिराजगंज, मुगरा, नरैल, पश्चिम जशोर, पटुआखली, दक्षिण-पश्चिम खुलना, मध्य नरसिंगड़ी, सतखीरा, तंगैल, फेनी चटगांव, उत्तर-पश्चिम लक्खीपुर और हबीगंज जैसी जगहों से हिंसा की खबर आ रही है.