गया- गयाजी धाम विष्णुपद मंदिर में जल्द ही पर्यटन कॉरिडोर बनाने की दिशा में काम शुरू होगा. कॉरिडोर के पहले चरण में विष्णुपद मंदिर में पाथवे-कम-शेड भवन, स्ट्रक्चर और मंदिर तक वैकल्पिक पहुंच पथ तथा बस डिपो का निर्माण होना है. इसके लिए राज्य पर्यटन विकास निगम ने टेंडर जारी कर दिया है.
पर्यटन विभाग के अनुसार विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर के तहत तीर्थयात्रियों के बैठने की सुविधा सहित मुख्य भवन का निर्माण, रिवर फ्रंट से मुख्य मंदिर तक 42 मीटर पथ का निर्माण, शामियाना, शौचालय, पेयजल सुविधा, पाथवे का विकास, पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण और पार्किंग क्षेत्र के पास बस डिपो आदि का निर्माण कराने की योजना है.
वहीं पथ निर्माण विभाग अपने स्तर से पार्किंग, मनसरवा नाला पर नाला और सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए कार्रवाई कर रहा है. कॉरिडोर के पहले चरण का काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)