रांची- झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ विद्युत रंजन सारंगी ने रविवार को चक्रधरपुर के आसनतलिया में नये व्यवहार न्यायालय भवन का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आज चक्रधरपुर अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय भवन का विधिवत उद्घाटन कर दिया गया है. 15 जुलाई से कोर्ट में काम शुरू हो जायेगा. कोर्ट शुरू होने के बाद चक्रधरपुर अनुमंडल के नागरिकों को न्याय के लिए जिला मुख्यालय तक नहीं जाना होगा.
मुख्य न्यायाधीश डॉ विद्युत रंजन सारंगी ने कहा कि न्यायपालिका का प्रयास रहेगा कि सभी नागरिकों को एक समान और कम समय में न्याय मिले. उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य से न्यायपालिका व्यवस्था को और मजबूत कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को ओडिया, हिंदी व अंग्रेजी में भी संबोधित किया. संबोधन से पूर्व उन्होंने प्रभु जय जगन्नाथ के जयकारे लगाये.
उद्घाटन समारोह में पहुंचे मुख्य न्यायाधीश को चक्रधरपुर बार एसोसिएशन ने सम्मानित किया. पारंपरिक नृत्य व आदिवासी परंपरा के अनुसार मुख्य न्यायाधीश को खजूर पत्तों से बनी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान व्यवहार न्यायालय भवन में गहमागहमी का माहौल रहा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)