डेस्क- विश्व विजेता टीम इंडिया की घर वापसी हो गई है. दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. फिर शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल होंगे. PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंच गई है. बस अब थोड़ी देर में पीएम मोदी की मुलाकात टीम इंडिया से होगी.
इससे पहले टीम की स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर होटल तक काफी तादाद में दर्शकों की भीड़ उमड़ चुकी है. फैंस सुबह 3 बजे से ही टीम का झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे. टीम इंडिया एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल पहुंच चुके हैं. आईटीसी मौर्या होटल में टीम इंडिया के लिए खास तैयारियां की गई थी.
आईटीसी मौर्या के एग्जीक्यूटिव शेफ, शेफ शिवनीत पहोजा ने बताया कि टीम इंडिया के लिए खास केक बनाया है. यह केक टीम की जर्सी के रंग में है. इसका हाईलाइट टी20 ट्रॉफी है. देखने में यह असली ट्रॉफी की तरह है, लेकिन यह चॉकलेट से बना है. विजेता टीम के स्वागत के लिए यह केक बनाया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के स्वदेश लौटने को लेकर कहा कि हर कोई खुश है क्योंकि साउथ अफ्रीका और कई देशों को हराकर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है. मैं सभी खिलाड़ियों, टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई अधिकारियों को इसका श्रेय दूंगा. टीम इंडिया आज एयर इंडिया के निजी चार्टर्ड विमान से लौटी है और आज ही वे मुंबई के लिए रवाना होगी.
वहीं, टीम इंडिया की बारबाडोस से वतन वापसी पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि बारबाडोस की धरती पर तिरंगा लहराने वाली T20 विश्वकप विजेता हमारी भारतीय टीम का स्वेदश लौटने पर हार्दिक स्वागत. पूरा देश आपके सत्कार के लिए उत्सुक है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)