डेस्क- उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. सोशल मीडिया में जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें हरिद्वार में वाहन तैरते देखे जा सकते हैं. लोगों को नदी में नहाने से बचने की सलाह दी जा रही है.
इधर, मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश और असम में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यहां के लिए रेट अलर्ट जारी किया गया है. नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में भी भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
कल तक पश्चिमी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में बारिश बढ़ जाएगी. उत्तर भारतीय राज्यों में भी अत्यधिक भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया, अगले दो दिनों में दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आईएमडी ने अगले चार दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में पूरे दिन मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, रविवार तथा सोमवार को और अधिक भारी बारिश होने का अनुमान है