डेस्क- बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत थप्पड़ मामला तूल पकड़ता जा रहा है. थप्पड़ मारने वाली आरोपी सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है, और वो हिरासत में है.
इधर, आरोपी कांस्टेबल के समर्थन में राकेश टिकैत समेत कई किसान संगठन उतर गए हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी महिला कांस्टेबल के साथ न्याय होना चाहिए. किसान संगठनों ने उचित जांच की मांग की है.
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत कई किसान संगठनों ने आरोपी महिला के साथ खड़े होने की बात कही है. किसान मजदूर संघर्ष समिति ने घटना को लेकर कहा कि वे मामले की उचित जांच के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि आरोपी महिला के साथ बीजेपी सांसद का पहले बहस हुआ था. उन्होंने आरोपी कांस्टेबल का बचाव करते हुए कहा कि जिसे थप्पड़ मारा कहा जा रहा है ऐसा कुछ नहीं है. वहां सिर्फ बहस हुई थी.
किसानों का कहना है कि कंगना के बयानों से आरोपी की भावनाओं को ठेस पहुंची थी. हम उनके साथ खड़े हैं. राजनेताओं को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए.
हमने फैसला लिया है कि कौर के हिरासत से रिहा होने पर उचाना धरने पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. वहीं, मोहाली के एक व्यवसायी शिवराज सिंह बैंस ने कहा है कि वो कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को एक लाख रुपये का इनाम देंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)