रांची- मानव तस्करी की शिकार 13 साल की आदिम जनजाति की लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. पीड़िता पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि उसके साथ दुष्कर्म की वारदात बिहार के सासाराम इलाके में अंजाम दिया गया. वहीं हत्या के बाद आरोपियों ने पीड़िता के शव को पलामू के रामगढ़ में दफना दिया. बुधवार को पलामू पुलिस से मामले की शिकायत की गई.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला. वहीं मानव तस्करी के ठेकेदार और बिहार के सासाराम के एक ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी ईंट भट्ठा मालिक और ठेकेदार को गिरफ्तार करने के लिए पलामू पुलिस की एक टीम बिहार के सासाराम के लिए रवाना हो गई है.
प्राथमिकी के मुताबिक, पीड़िता आठ महीने पहले मानव तस्करी की शिकार हुई थी. पीड़िता के पिता इस दुनिया में नहीं हैं, जबकि उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली है. उसी गांव के एक ठेकेदार ने पीड़िता को पैसे का लालच देकर बिहार के सासाराम में ईंट भट्ठा पर काम करने के लिए ले गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीड़िता की मां बुधवार की देर शाम रामगढ़ थाना पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीड़िता के शव को कब्र से बाहर निकाला. शव को कब्र से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है.