डेस्क- जम्मू-कश्मीर के अखनूर में उत्तर प्रदेश की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 21 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. ये दुर्घटना अखनूर शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर हुई. बस अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के परिवहन आयुक्त राजिंदर सिंह तारा ने मीडिया को बताया कि यूपी नंबर की बस थी जो शिव खोड़ी की तरफ जा रही थी वह एक मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई वहां का रास्ता खतरनाक नहीं था.
संभवत: ड्राइवर को नींद आ गई हो, जिसकी वजह से बस सीधे खाई में गिर गई. दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हैं. घायलों को अखनूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जिनकी हालत गंभीर है उन्हें जम्मू रेफर किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जानकारी अनुसार, इंडियन आर्मी ने क्विक रिएक्शन मेडिकल टीम को तैनात किया है. ये बचाव कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं. दुर्घटना स्थल से घायल व्यक्तियों को निकाला जा रहा है और हर संभव सहायता दी जा रही है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि जम्मू में अखनूर के नजदीक हुई बस दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”
वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, ”अखनूर से दुखद खबर आ रही है, जहां एक दुखद बस दुर्घटना में सोलह लोगों की मौत हो गई है. उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति गहरी सहानुभूति और संवेदना.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)