शेखपुरा- बिहार के शेखपुरा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बुधवार को मध्य विद्यालय मनकौल में पढ़ने वाली करीब दो दर्जन छात्राएं एक के बाद एक बेहोश होकर गिरने लगीं. घटना के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया.
फौरन इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई. साथ ही एम्बुलेंस को भी कॉल किया गया. घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल परिसर में जमा हो गए. आनन-फानन में कुछ छात्राओं को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि सुबह बच्चे बिना कुछ खाए स्कूल चले गए थे. 2 घंटे बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली. जब हमलोग स्कूल पहुंचे तो बच्चों को विद्यालय परिसर में बेहोश की हालत में देखा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कई बच्चे जोर-जोर से रो रहे थे. एंबुलेंस के लिए सरकारी नंबर पर कॉल किया गया तो फोन रिजेक्ट कर दिया गया, जिस वजह से ग्रामीणों ने वैकल्पिक व्यवस्था की और सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया.
समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए गांव के पास मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली.
लोगों ने जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि कल से हमलोग स्कूल का बहिष्कार करेंगे और अपने-अपने बच्चों को स्कूल नहीं जाने देंगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से गर्मी की छुट्टी देने की मांग उठाई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)