बिहार- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. अमित शाह बिहार के बेतिया में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि “मनमोहन सरकार के 10 सालों के दौरान देश आतंकवाद से परेशान रहा. आए दिन आतंकी घुस आते थे और बम धमाके करते थे और कांग्रेसवाले वोट बैंक के डर से चुप बैठे रहते थे. लेकिन आपने बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया.ऊरी और पुलवामा में हमला हुआ तो 10 दिनों के अंदर मोदी जी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया.
अमित शाह ने INDIA गठबंधन के नेता को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एक मिनट के लिए सोचो कि अगर ये जीत गये तो इनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा ? नाम है कोई. इनके पास कोई नेता ही नहीं है और देश के सामने कहते हैं कि हमें बहुमत दो.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
“ममता बनर्जी पीएम बन सकती हैं क्या ? उद्धव ठाकरे बन सकते हैं क्या ? स्टालिन बन सकते हैं क्या ? केजरीवाल बन नहीं सकते, उनको एक तारीख को जेल में जाना है. अब आप हंसना मत जरा, सीरियस बात कह रहा हूं, राहुल बाबा बन सकते हैं क्या ? मैं पूछता हूं राहुल बाबा स्पष्ट करें कि INDIA अलायंस किसके नेतृत्व में लड़ रहा है.
बता दें कि बेतिया लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. बेतिया लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी के संजय जायसवाल हैं जो यहां से जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं और लगातार चौथी जीत का दावा कर रहे हैं. उनके लिए समर्थन की मांग करने अमित शाह बेतिया पहुंचे थे.