डेस्क- मुंबई में आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई है. दो अल-अलग हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 88 लोग इसकी चपेट में आए. इनमें से 74 लोगों को बचा लिया गया. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. राहत-बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीम भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार, मुंबई के घाटकोपर इलाके में धूल भरी आंधी और बारिश के दौरान एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध होर्डिंग गिर गया। जिसके नीचे दबने से 14 लोगों की जान चली गई।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर कहा,’मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में होर्डिंग गिरने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं तथा राहत और बचाव कार्य की सफलता की कामना करती हूं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने एक्स पर पोस्ट किया और लोगों को घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, ‘आज घाटकोपर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना. मुंबई पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. हम नागरिकों को आश्वस्त करते हैं कि इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’