पटना- रविवार को पटना में पीएम मोदी का रोड शो था. अब रोड शो पर तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधा है. खास तौर से उन्होंने CM नीतीश को निशाने पर लिया है. तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी के रोड शो में नीतीश कुमार की स्थिति को देखकर यहां के लोग दुखी थे. हाथ में कमल थामे नीतीश कुमार बेबस और लाचार दिख रहे थे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के बॉडी लैंग्वेज से लग रहा था कि वह दुखी हैं. हमने कहा था कि जो मुहिम सीएम ने शुरू की है अब उनका भतीजा झंडा उठाने का काम करेगा. सीएम ने कहा था कि जो 14 में आए हैं वह 24 में नहीं आएंगे. मुझे विश्वास है उसी के तहत हम काम कर रहे हैं. सीएम भी यही चाहते हैं.
वहीं पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी बिहार के लिए क्या करेंगे हम तो कहीं नहीं सुने. बिहार आ रहे हैं लेकिन एक शब्द बिहार के लिए नहीं बोल रहे हैं.मोदी ना नौकरी, रोजगार निवेश की बात की ना पटना यूनिवर्सिटी के बारे में कुछ बोला है. पीएम मोदी काम की नहीं बेकार की बात करते हैं. इतना बड़ा झूठा प्रधानमंत्री हमने नहीं देखा. पीएम इवेंट मोदी का ऑर्गेनाइजर करना उनका काम है. इवेंट ऑर्गेनाइजर करते हैं हाथ हिलाते हैं. उसके बाद टाटा बाय-बाय करते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)