कोडरमा- दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को पहली बार चुनाव आयोग की पहल पर होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जहां दो चरणों में जिले के सभी 24 चिन्हित मतदाताओं से मतदान कराया जाएगा.
इस क्रम में रविवार को कोडरमा के झुमरी तिलैया के कई इलाकों में पोलिंग पार्टी असमर्थ मतदाताओं के घरों तक पहुंच कर उन्हें वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई और पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया.
मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच पाने वाले मतदाताओं ने चुनाव आयोग के इस पहल की सराहना करते हुए खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि लाचार होते हुए भी उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका उनके घरों तक मिल रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)