बिहार- भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने काराकाट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.सासाराम समाहरणालय में नामांकन के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिसे नियंत्रित करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रोहतास के डीएम नवीन कुमार के पास उन्होंने अपना नामांकन किया.
नामांकन करने से पहले पवन सिंह भोलेबाबा के दरबार पहुंचे. सासाराम के प्रसिद्ध पायलट बाबा आश्रम में पहुंचकर पूजा अर्चना की. सोमनाथ मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. अपनी जीत की प्रार्थना की.
बता दें कि काराकाट लोकसभा इन दिनों हॉट सीट बना हुआ है. पहले से ही बिहार के इस हॉट सीट पर NDA के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा तथा माले के प्रत्याशी राजाराम सिंह मैदान में है. माले के राजाराम सिंह ने कल (बुधवार) ही नामांकन कर दिया था. जबकि कल गुरुवार को उपेन्द्र कुशवाहा यहां से नामांकन करेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गौरतलब है कि काराकाट में सबसे अंतिम चरण यानी सातवें चरण में मतदान होगा. यहां 1 जून को वोट डाले जाएंगे. वहीं 4 जून को ईवीएम का पिटारा खुलेगा और उसी दिन साफ हो जाएगा कि पवन सिंह का जादू काराकाट में चला या नहीं.