पटना- लोकसभा चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. अगले 72 घंटों तक अति आवश्यक कार्यों को छोड़ दोनों देश के पैदल, ट्रेन एवं अन्य किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. इसको लेकर डीएम ने निर्देश दिया है.
दरअसल, बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव होने वाला है, जिसको लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. डीएम के आदेश के बाद से एसएसबी जवानों द्वारा भारतीय क्षेत्र में बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. आदेश अनुसार, 4 मई की देर शाम से बंद है जो मंगलवार 7 मई की देर शाम तक सील रहेगा.
मिली जानकारी के अनुसार, इंडो-नेपाल बॉर्डर मंगलवार की देर शाम तक सील रहेगा. वहीं, दोनों देश के सुरक्षाबलों ने अपनी-अपनी तरफ से बॉर्डर के आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है. साथ ही दोनों देश के सुरक्षाबल ज्वाइंट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)